Wed. Apr 16th, 2025
  • गंभीर मरीजों को अन्य अस्पताल ले जाया गया

सदगुरु कोविद अस्पताल.

कटक. कटक के जगतपुर स्थित सदगुरु कोविद अस्पताल में सोमवार दोपहर को आग लग गयी. आग लगने की सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अस्पताल में चिकित्सारत एक मरीज ने बताया कि दोपहर एक बजे हमें जोर से आवाजें सुनाई दीं तथा पूरा अस्पताल धुआँ-धुआँ हो गया. इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना देने के बाद वे पहुंचे. इसी बीच मरीज अपने मोबाइल के फ्लैश लाइट के जरिये बाहर निकलते देखे गये.

आग लगने की सूचना के बाद कटक के जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, कटक के डीसीपी व कटक नगर निगम के कमिश्नर पहुंचे. इस बारे में जानकारी देते हुए कटक के जिलाधिकारी भवानी शंकर चयनी ने बताया कि इस हादसे के बाद गंभीर रुप से बीमार कोरोना मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरण कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन मरीजों की हालत स्थिर है, उन्हें टांगी स्थित ड्रीम्स कोविद केयर सेंटर में स्थानांतरित किया गया है. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग पर पूर्ण रुप से काबू पा लिया गया है. समस्त कोरोना संक्रमितों को सुरक्षित रुप से बचाया गया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक तौर पर लगता है शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी है. जांच के बाद ही आग लगने की असली कारण के बारे में जानकारी मिल सकेगी.

अस्पताल के बाहर हालात का जायदा लेते पुलिस अधिकारी (तस्वीर-सुधाकर कुमार शाही)

सदगुरु अस्पताल में आग लगने की घटना के जांच के आदेश दे दिये गये हैं. केन्द्रांचल आरडीसी अनिल कुमार सामल ने कहा कि आग लगने के कारण की जांच करने के लिए निर्देश दिये गये हैं. आग कैसे लगी व किन स्थितियों में लगा इस बारे में जांच होगी. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता को ध्यान में रखकर गंभीर मरीजों को अश्निनी अस्पताल, सम अस्पताल, एससीबी मेडिकल कालेज अस्पताल व वेंटिलेटर की व्यवस्था वाले अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अस्पताल के आईसीयू से आग लगी है. राज्य के अतिरिक्त डीजीपी सत्यजीत मोहंती ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. किसी को हानि नहीं हुई है.

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *