संबलपुर. संबलपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग संबलपुर में तैनात टेक्नीशियन जयप्रकाश भक्त को उनके उत्कुष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. संबलपुर रेल मंडल कार्यालय में आयोजित विशेष सभा में डीआरएम प्रदीप कुमार ने श्री भक्त को प्रमाणपत्र एवं नगद पुरस्कार देकर उसकी हौसला अफजाई किया. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय जयंत कुमार खमारी एवं मंडल अभियंता मध्य सरोज कांत दास समेत मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
