संबलपुर. कुंभारपाड़ा में एक युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर लिया. मृतक का नाम राजू नायक बताया गया है. मामले की खबर पाकर धनुपाली पुलिस कुंभारपाड़ा पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. राजू ने आत्महत्या किन हालातों में किया, खबर लिखे जानेतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/06/iat.jpeg)