-
संबलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव सीताराम पटेल भी हुए कोरोना से संक्रमित
संबलपुर. संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है. रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ सी गई है. मरीजों को उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना चुनौती बन गया है. शनिवार को जिला में 154 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी. रविवार को पुन: 107 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिला को कोई ऐसा स्थान नहीं है, जहां पर कोरोना ने अपनी पैठ ना बनायी हो. ऐसे में लोगों का परेशान होना लाजिमी है. कोविद सेंटरों में बिस्तर की कमी भी परिलक्षित होने लगी है. सामान्य रूप से संक्रमित लोगों को उनके आवास पर ही क्वारेंटाइन किया जा रहा है. रविवार को 107 नए मरीजों की पहचान होने के साथ ही जिला कुल संक्रमितों की संख्या 4 हजार 837 पर पहुंच गई है. इस बीच खबर मिली है कि संबलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव सीताराम पटेल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. एहतियातन उन्हें उनके सरकारी निवास पर ही क्वारेंटाइन कर दिया गया है. उनके संपर्क में आए लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच कराने का दिशा-निर्देश जारी किया गया है.