-
भुवनेश्वर में 41 दुकानों को कराया गया बंद
-
शहर में पिछले 24 घंटों में 2,833 व्यक्तियों पर ठोंका जुर्माना
-
कटक में तीन दुकानें सील और 1,186 लोगों पर लगाया गया जुर्माना
भुवनेश्वर. कोविद-19 दिशानिर्देश के उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने भुवनेश्वर में 41 दुकानों को बंद कर दिया है और शहर में पिछले 24 घंटों में 2,833 व्यक्तियों पर जुर्माना ठोंका है. ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दाश ने कहा कि आज यूपीडी भुवनेश्वर में कोविद-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए 2833 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है. साथ ही 41 दुकानों को कोविद-19 दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के लिए सील कर दिया गया. इसी तरह कटक में तीन दुकानों को सील कर दिया गया है और 1,186 लोगों पर कोविद-19 मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है. कटक शहर में कोरोना दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन के लिए विशेष अभियान के दौरान हमने आज डिस्टेंसिंग का उल्लंघन के लिए 1186 व्यक्तियों को तथा मास्क नहीं पहनने वाले 269 के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी. 17 सितंबर को भुवनेश्वर पुलिस ने 19 दुकानों को सील कर दिया था और 2,752 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया था.
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान नियमों के अनुपालन को लेकर नाराजगी जतायी थी और डीजीपी को उचित कदम उठाने के लिए कहा था. इसके बाद से भुवनेश्वर और कटक में पुलिस बल को उतार को नियमों को पालन कराने का प्रयास किया जा रहा है.