Home / Odisha / CMS ELECTION – किशन मोदी को मिला एक और समर्थन

CMS ELECTION – किशन मोदी को मिला एक और समर्थन

  • पवन लाढसरिया ने मिलाया हाथ

  • कहा-अब हमें चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं, किशन मोदी को करेंगे समर्थन

हेमंत कुमार तिवारी कटक,

कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हर घंटे में राजनीतिक परिदृश्य बदल रहे हैं। दोपहर के वक्त टीम विजय टूट गई और इसके बाद खबर आ रही है कि अध्यक्ष पद की दावेदारी ठोंकने वाले पवन लाढसरिया ने भी किशन कुमार मोदी को अपना समर्थन दे दिया है। इस बात की पुष्टि करते हुए पवन ने कहा कि किशन कुमार मोदी एक उपयुक्त प्रत्याशी हैं। इसलिए अब हमने चुनावी मैदान में नहीं उतरने का फैसला किया है। हम अब किशन कुमार मोदी को जिताने के लिए प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि पवन लाढसरिया निवर्तमान अध्यक्ष विजय खंडेलवाल की टीम में सांगठनिक सचिव के तौर पर अपनी सेवा कटक मारवाड़ी समाज को दे रहे थे। इसके बाद बदलते राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए पवन ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का मन बनाया, लेकिन बिना चर्चे के किशन कुमार मोदी की इंट्री ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया। किशन कुमार मोदी एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं तथा श्री गोपीनाथ जी मंदिर मारवाड़ी समाज के महामंत्री के तौर पर आज भी अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। आज के मिले समर्थन के संदर्भ में जब उनसे बात की गई तो उन्होंने काफी खुशी जताई और कहा कि यह सदस्य हमारे पुराने साथी हैं और इनके साथ ही पिछले कार्यों को आगे बढ़ाते हुए समाज की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी व्यक्तिगत किसी से लड़ाई नहीं है। लोकतंत्र में सबको आगे चलने की छूट है और इसी के तहत हमने भी अध्यक्ष पद के चुनाव के मैदान में उतरने का फैसला किया है। आज भले ही लग रहा होगा कि दो लोग आमने-सामने हैं, इसका मतलब यह नहीं लगाया जाना चाहिए कि हमारी किसी से व्यक्तिगत लड़ाई है। यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जिससे गुजर कर हम समाज की सेवा करने के लिए आगे आना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि समाज के बंधु हमें इस कार्य में प्रोत्साहित करेंगे। मोदी ने रमन बगड़िया और पवन लाढसरिया के साथ-साथ उन सभी 180 लोगों के प्रति दिली आभार जताया कि उनका स्नेह मुझे प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि कटक मारवाड़ी समाज की पहचान समाज सेवा को लेकर स्थापित है और इस सेवा को आगे बढ़ाते हुए हम कटक मारवाड़ी समाज की प्रतिष्ठा को और आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पवन लाडसरिया ने जो समर्थन दिया है, उसके हम ॠणि रहेंगे। यह उनका स्नेह है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में बीजद एक और झटका

नेता जलधर साहू ने पार्टी छोड़ी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *