भुवनेश्वर. विगत दो सालों में मोदी सरकार ने नेशनल प्लान फार कंजर्वेशन आफ अक्वाटिक इको सिस्टम (एनपीसीए) ओडिशा को 4.7 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है. ओडिशा के चिलिका व अंशुपा झील के रखरखाव के लिए यह धनराशि प्रदान की गई है. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ओडिशा के इन झीलों के लिए आर्थिक अनुदान का प्रावधान करने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को धन्यवाद दिया.
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जैव विविधता की सुरक्षा व प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाया है. प्रधान ने कहा कि तीन साल पहले कुड़ा व अन्य चीजें भर जाने के कारण अंशुपा पर खतरा मंडरा रहा था, लेकिन केन्द्र सरकार के प्रयासों से अंशुपा झील का पुनरुद्धार आनंद दे रहा है. इन दोनों झीलों के जरिये ओडिशा में पर्यटन की अनंत संभावनाएं बन सकती हैं.