-
कोरोना में लोगों को घर बैठे खुशियां देने का हो रहा है प्रयास – अजय अग्रवाल
भुवनेश्वर. अगर आप संगीत के प्रेमी हैं तो कोरोना काल में भी आपके लिए खुशी की खबर है. कोरोना के संकट में आपके लिए वनबंधु परिषद, एकल अभियान आप लोगों के लिए संगीत के दुनिया के सम्राट तथा बालीवुड के गीतिकार संजीवनी मेलाई का मुंबई से वर्चुअल अर्केस्ट्रा पेश करने जा रहा है. इस कार्यक्रम में हिन्दी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध गायक गीत प्रस्तुत करेंगे. इसका आयोजन शनिवार 19 सितंबर को शाम साथ बजे होगा. इसका प्रसार www. FTSINDIA. COM/FTS2020 पर किया जायेगा. यह जानकारी वनबंधु परिषद, भुवनेश्वर व फ्रेंड्स आफ ट्राइबल के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने दी है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में घर में खुशियों की होम डिलिवरी कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम को अपने टेलीविजन पर या अपने मोबाईल को टेलीविजन के साथ जोड़कर देख सकते हैं. लोग घर में बैठकर थिएटर का मजा प्रदान कर सकते हैं.