-
सही तरीके लागू कराने के लिए डीजीपी से कदम उठाने को कहा

भुवनेश्वर. ट्विन सिटी भुवनेश्वर और कटक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नियमों के क्रियान्वयन पर अंसतोष जताया है. मुख्यमंत्री कोविद-19 को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में पुलिस कमिश्नरेट द्वारा कोविद-19 दिशानिर्देशों के सही तरीके से क्रियान्यवन न होने पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुझे पूरे राज्य में कोविद नियमों के क्रियान्वयन के बारे में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन भुवनेश्वर-कटक पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में यह उत्साहजनक नहीं है. मैं बार-बार इस बात पर जोर देता रहा हूं. डीजीपी को इस पर गौर करना चाहिए और जरूरी कदम उठाने चाहिए. समीक्षा बैठक में शामिल पुलिस महानिदेशक अभय ने दोनों शहरों में स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों को लागू करने के लिए बल द्वारा उठाए गए कदमों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
