-
नुकसान का आंकलन करने के लिए भद्रक के प्रभावित प्रखंडों का किया दौरा
-
जाजपुर, केंद्रापड़ा और पुरी में जानेगी क्षति की स्थिति
भद्रक. ओडिशा में हाल ही में बाढ़ से हुई तबाही को देखने के लिए एक केंद्रीय टीम ने भद्रक जिले का दौरा किया है. गृह मंत्रालय (एमएचए) के संयुक्त सचिव प्रवीण वशिष्ठ के नेतृत्व में एक अंतर-मंत्रालयीय टीम ने बाढ़ से हुए नुकसान के ऑन-स्पॉट मूल्यांकन के लिए भद्रक जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. भद्रक पहुंचने पर केंद्रीय टीम ने सबसे पहले कल धमनगर ब्लॉक में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और प्रभावित लोगों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया. उनके साथ भद्रक के जिलाधिकारी ज्ञान दास भी थे.
इस दौरान दल ने धामनगर ब्लॉक के अंतर्गत कोठारा, बैंगनडीही, लेनजरा आदि इलाकों का दौरा किया. इन क्षेत्रों में खेतों, सड़कों और घरों का हुए नुकसान का आकलन करने के बाद टीम भद्रक लौट आई और जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मेलन हॉल में एक समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में वरिष्ठ और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे.
बताया जाता है कि बीते दिनों कम दबाव के क्षेत्र के कारण हुई बारिश से बैतरणी नदी में आई बाढ़ से भद्रक जिले के चार ब्लॉकों में व्यापक नुकसान हुआ है. बैतरणी नदी के तटीय भंडारपीपोखरी, धामनगर, तिहिड़ी और चांदबाली ब्लॉकों में हजारों हेक्टेयर खेत में धान और सब्जियों की फसलों को क्षति हुई है.
बाढ़ के बाद प्रति हेक्टेयर खेत में बालू भरने की खबर है. इसी तरह, नदी के किनारे बसे गांवों में रहने वाले कई लोगों के घर ध्वस्त हो गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई पॉलिथीन शीट के नीचे बाढ़ में अपने घर खो चुके कई लोगों ने जीवन यापन कर रहे हैं. केंद्रीय टीम राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर है. भद्रक जिले का दौरा करने वाली टीम के अलावा अन्य सबसे बुरी तरह प्रभावित जिलों जाजपुर, केंद्रपाड़ा और पुरी का दौरा करेगी.