-
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को भेजा पत्र

पुरी. सिद्ध महावीर फ्लाई ओवर ब्रिज की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हो गया है. जनजागरण मंच की तरफ से संयोजक ज्योति रंजन नायक के नेतृत्व में भवानी शंकर पंडा, मनोज महाराणा, विकास साहू, गौरव त्रिपाठी, वासुदेव महापात्र, जयंत कुमार दास, गजेंद्र सेनापति, संतोष सेनापति, राजेश पंडा प्रमुखों ने जिलाधिकारी से इसके निर्माण की मांग की है. छह दिसंबर 2019 से केंद्र सरकार सिद्ध महावीर रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण के लिए निर्देश दिया है. प्रदर्शनकारियों ने पूछा है कि आवश्यक सहयोग राज्य सरकार, जिला प्रशासन को कर चुकी है, लेकिन अब तक काम क्यों नहीं शुरू किया गया है? ब्रिज का कार्य तत्काल शुरू करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया. गौरतलब है यह ब्रिज बनने से पुरी-कोणार्क राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने वाले लाखों की लोगों को सुविधा मिलेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
