-
सहायता को लेकर भावी योजनाओं की रूपरेखा तैयार
कटक. जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा के पदाधिकारियों ने एक आपातकालीन बैठक की एवं लोगों की मदद के लिए भावी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की. आपातकालीन बैठक में कुछ अहम मुदों पर निर्णय भी लिया गया. आने वाले दिनों में पीड़ित लोगों को एवं उनके परिजनों को किस तरह सहायता की जाएगी, उसकी एक रूपरेखा बनाई गई.
इसमें समाज में मौजूद विभिन्न धर्मशालाओं, मंदिरों, सामाजिक मंडप के पदाधिकारी से बात करके संगरोध केंद्र बनाने की अपील एवं मांग की गयी. जो भी व्यक्ति कोविद पॉजिटिव हैं, उसे एवं उनके परिजन जो संगरोध में हैं, कम मूल्य में तीन वक़्त का खाना उपलब्ध करवाया जायेगा. कम मूल्य में कोविद किट (मास्क, सेनिटाइजर, दवाई इत्यादि मुहैय्या करवाया जायेगा. जो व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया, उसके घर को सेनिटाइज किया जायेगा. कोविद-19 से पॉजिटिव हुए स्वस्थ लोगों से प्लाज्मा संग्रह को लेकर जागरूकता फैलाया जायेगा व संग्रह कराने में मदद की जायेगी.
लोगों को ऑनकॉल मेडिकल सुविधा देने, जिसमें ऑक्सिमेटर, नेबुलाइजर, गरम भांप मशीन एवं ऑक्सीजन सिलिंडर सेवा हैं. कोविद की वजह से ऑक्सीजन सिलिंडर की बहुत ज्यादा जरूरत हो रही है. मंच के पास जीतने सिलिंडर हैं, वह इस समय की जरूरत के हिसाब से कम पड़ रहे हैं. इसलिए मंच द्वारा और चार नए ऑक्सीजन सिलिंडर और एक स्वचालित ऑक्सीजन मशीन लाया गया है. युवा संदीप चौधरी के पिताजी गोविंद राम चौधरी की पुण्य स्मृति में उनकी माताजी सुशीला देवी चौधरी एवं उनके परिवार द्वारा एक स्वचालित ऑक्सीजन मशीन ली गई. युवा महिम कंदोई की माताजी रुक्मणि देवी कंदोई की पुण्य स्मृति में उनके पिता मुरारी कंदोई ने एक ऑक्सीजन सिलिंडर दिया. योगेश भरालेवाला ने अपने भाई आनन्द भारालेवला की पुण्य स्मृति में एक ऑक्सीजन सिलिंडर प्रदान किया. कमल पटवारी ने अपने माता-पिता पार्वती देवी-मदन लालजी पटवारी की पुण्य स्मृति में एक सिलिंडर प्रदान किया. एक ऑक्सीजन सिलिंडर गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा मंच को दिया गया. आने वाले दिनों में कोविद की वजह से पीड़ित व्यक्ति एवं उनके परिजनों को किसी भी तरह की तकलीफ न हो और मारवाड़ी युवा मंच कटक परिवार कैसे इस मुसकिल बक्त में उनको सहायता कर पाए, यह सब तय किया गया.