-
छोटी बेटी ने पूरी की बेटे का फर्ज, दी मुखाग्नि, पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
कटक. स्व जयंतीलाल दोशी के कनिष्ठ पुत्र विपिन दोशी का कोरोना संक्रमण के कारण दिनांक ११.०९.२०२० शुक्रवार को अकाल निधन हो गया. लायन्स क्लब कटक के सबसे जगमगाते सितारे विपिन दोशी मृदुभाषी थे एवं अपने सरल तथा मिलनसार स्वभाव के कारण छोटों से लेकर बड़ों तक सभी के अति प्रिय पात्र थे. गुजराती समाज हो या मारवाड़ी समाज हो या किसी भी विभाग का कोई व्यक्ति हो, जो कोई भी एक बार उनसे मिला, वो उन्हीं का होकर रह जाता था. ऐसे उनके व्यक्तित्व की समाज में चर्चा है.
समाज सेवा के बीज का रोपण उनके माता-पिता की देन है. अपने दायित्व को सुंदर तरीक़े से कार्यान्वित करने में उन्हें महारत हासिल थी. लायन्स द्वारा संचालित मेल्वीन जोन्स आई हास्पिटल के सेक्रेटरी का कार्यभार सुचारू रूप से संभालने के साथ-साथ वे लायन्स क्लब के चार्टर मेम्बर भी थे. कटक स्थित कला विकास केन्द्र उनके चाचा स्व. बाबूलाल दोशी की धरोहर है. उस संस्था से जुड़कर ट्रस्टी का भार संभालते हुए वे संस्था में एक नई जान फूंक चूके हैं. बड़े भाई चंद्रकान्त भाई दोशी एवं सुधाकर भाई दोशी के साथ-साथ किसी भी सामाजिक कार्य करने के लिए वे हमेंशा तत्पर रहते थे.
विपिन दोशी के अवसान से लायन्स एवं गुजराती समाज में एक शून्य पैदा हो गया है. अपने विद्यार्थी जीवन में कोयम्बतूर से ओटोमोबाइल इंजीनियरिंग में उत्तीर्ण होकर बाद में वे अपने निजी व्यवसाय में जुड़ गए. पिछले चालीस सालों से चन्द्रकांत जयंतीलाल एवं श्री उद्योग संस्था के अंतर्गत वजन और मापतौल से जुड़े सामान के लिए उन्होंने पूरे ओडिशा में ख्याति अर्जित की थी. उनकी धर्मपत्नि ज्योति दोशी का उनके हर कार्य में हमेंशा सहयोग रहा है. विपिन दोशी दो पुत्री के पिता थे. उनकी बड़ी सुपुत्री राधिका जयदेव देसाई अमेरिका में रहती हैं एवं छोटी सुपुत्री तन्वी अत्रेय सावन्त गोवा में रहती हैं. उनकी छोटी बेटी ने बेटे का फर्ज अदा करते हुए उनको मुखाग्नि दी. सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.