23 सीएचसी व पीएचसी में स्थायी टेस्टिंग सेंटर

भुवनेश्वर. भुवनेश्वर शहर में बुधवार तक 1.5 लाख कोरोना टेस्टिंग किये जा चुके हैं. प्रतिदिन औसतन 35 सौ टेस्टिंग कराये जा रहे हैं. जनसंख्या को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक टेस्टिंग कराये जा रहे हैं. भुवनेश्वर नगर निगम के कमिश्नर प्रेमचंद चौधरी ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में 39 स्थानों पर कोरोना का परीक्षण किया जा रहा है. 23 सीएचसी व पीएचसी में स्थायी टेस्टिंग सेंटर हैं. कैपिटल अस्पताल में भी कोरोना का परीक्षण किया जा रहा है. लोग चाहें तो वहां भी परीक्षण करवा सकते हैं. इसके साथ-साथ 7-8 स्थानों पर कैंप कर टेस्टिंग की जा रही. साथ ही 7-8 निजी लैबों में भी परीक्षण किया जा रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
