-
केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर किया अनुरोध
भुवनेश्वर. देश की अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने तथा प्रवासी ओड़िया लोगों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए ओडिशा से गुजरात, कर्नाटक व महाराष्ट्र जैसे राज्यों के लिए फिर से एक बार श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी जाए. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है. इस पत्र में प्रधान ने कहा कि गंजाम जिले में रहने वाले प्रवासी ओड़िया लोगों ने मुझसे गुजरात व अन्य राज्यों के लिए रेल सेवा फिर से शुरू करने के लिए अनुरोध किया है. आजीविका के अवसरों की कमी के कारण वे फिर से अपने कार्य क्षेत्र में लौटना चाहते हैं और इसमें उन्हें दिक्कतें आ रही हैं. अतः इन राज्यों के लिए पुनः श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी जाए. उन्होंने कहा कि कोविद-19 के कारण लाकडाउन के चलते गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र जैसे राज्य में काम करने वाले प्रवासी ओड़िया अपने घर लौटे थे. तब रेल मंत्रालय ने उनके लए स्पेशल श्रमिक एक्सप्रेस चलाया था. उन्होंने कहा कि अब जब लाकडाउन वापस लिया जा रहा है और स्थितियां सामान्य हो रही हैं, ऐसे में बाहर काम करने वाले लोगों के लिए फिर से रेल सेवा शुरु किये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कुछ संस्थाएं बस उपलब्ध कराने के लिए इच्छा व्यक्त कर रही हैं, लेकिन वर्तमान बारिश के कारण सड़क मार्ग पर इतनी दूरी यात्रा करना खतरे से खाली नहीं हैं. अतः इन राज्यों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी जाए. इस मामले में उन्होंने व्यक्तिगत रुप से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.