प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जिला इकाई ने कहा है कि कोरोना महामारी के समय विद्यार्थियों की आर्थिक व सामाजिक समस्या के समय राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर अपरिपक्व निर्णय ले रही है. इससे विद्यार्थियों का भविष्य अंधेरे में जाते दिख रहा है. इसके साथ पुरी शहर में पर्यटन क्षेत्र के नाम पर जिस तरह विकास कार्य व सौंदर्यीकरण कार्य किए जा रहे हैं, इसमें हमारा शासन व प्रशासन श्रीक्षेत्र की पवित्र आध्यात्मिक, धार्मिक, संस्कृति और परंपराओं को नष्ट करने जैसा काम कर रहे हैं. इन सबके समाधान की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुरी नगर शाखा की तरफ से राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल को पुरी जिलाधिकारी के जरिए एक ज्ञापन भेजा गया. एबीवीपी के स्थानीय नेता नगर सचिव तारा प्रसाद दास, सहसचिव शुभम कुमार सेठी, सुनील कुमार प्रधान, नगर खेल प्रमुख राजेश सेठी, कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार स्वाईं, जिला संयोजक सौभाग्य दास, राजेश उपाध्याय, दासरथी मोहंती, केसरी नायक, अनिकेत कर, ओमप्रकाश मोहंती, माधव नायक, नगर संयोजिक रश्मिता दास, सुनील कुमार साहू, आलोक कुमार, स्मृति रंजन पात्र प्रमुख उपस्थित रहे. पुरी जिलाधिकारी कार्यालय में यह ज्ञापन सौंपा गया. गौरतलब है एबीवीपी की तरफ से श्रीमंदिर के सामने पुरी श्रीक्षेत्र की संस्कृति और परंपरा को बचाने के लिए प्रदर्शन किया गया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
