भुवनेश्वर । वर्तमान में प्रस्तावित शिक्षा नीति-2019 में आंगनबाड़ी केन्द्रों को लेकर जो प्रस्ताव है, वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खिलाफ है। इस कारण इसके खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका आगामी 13 दिसंबर को विधानसभा के समक्ष विशाल विरोध प्रदर्शन करेंगे । आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियम संयुक्त मोर्चा के संयोजक विजय जेना ने एक पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित शिक्षा नीति में आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्राथमिक विद्यालयों में शामिल करने का प्रस्ताव है। अगर इसका क्रियान्वयन होता है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायकों पर शामत आ जाएगी। इस कारण आंगनबाड़ी से जुडे़ समस्त कार्यकर्ता व सहायिका इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के पश्चात प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा । यदि इसके बाद भी सरकार नहीं चेती को आगामी दिनों में आदोंलन को और तेज किया जाएगा।