-
बेसबॉल एसोसिएशन के कार्यालय में हुई मैराथन बैठक
-
लगभग 30 से 40 कार्यकर्ता रहे शामिल
-
मोहनलाल सिंघी और नथमल चलानी उर्फ मामा जी में से किसी एक को खड़ा करने पर हुआ मंथन
हेमंत कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष विजय खंडेलवाल की टीम से अध्यक्ष पद के दावेदार के रूप में मैदान में कौन उतरेगा, इस पर फैसला शनिवार को होने की संभावना है। इसे लेकर कटक बारबाटी स्टेडियम स्थित बेसबॉल एसोसिएशन के कार्यालय में आज टीम विजय की बैठक हुई। यह जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में अध्यक्ष पद के दावेदारों में प्रमुख रूप से शामिल नथमल चनानी उर्फ मामा जी तथा वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल सिंघी भी शामिल थे। इस दौरान टीम विजय ने कोशिश की कि दोनों में से कोई एक ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे।
खबर है कि दोनों दिग्गजों ने शनिवार को अपना फैसला सुनाने को कहा है। टीम विजय चाहती है कि दोनों में से कोई एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरें, जिससे समाज में एक सकारात्मक चुनाव का माहौल रहे और विकास व सेवाभाव की रथयात्रा को आगे बढ़ाया जा सके। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान रमन बगड़िया के साथ-साथ अन्य कई सदस्य भी थे। उल्लेखनीय है कि चर्चा में यह बात भी उठी है कि रमन बगड़िया भी अध्यक्ष पद पर दावेदारी ठोक सकते हैं। आज की इस मीटिंग में इन तीनों दावेदारों के बैठकों में शामिल होने के यह कयास लगाया जा रहा है कि टीम विजय सामंजस्य बिठाते हुए किसी एक प्रत्याशी को ही चुनावी मैदान में उतारेगी। इस मीटिंग को लेकर देर शाम से ही समाज के लोगों के बीच चर्चा का माहौल रहा।
अब सबकी निगाहें शनिवार को आने वाले फैसले पर टिकी है कि टीम विजय का प्रत्याशी कौन होगा?