भुवनेश्वर. ढेंकानाल जिले के भुवन एनएसी के वार्ड नंबर चार में बाबा बुधेश्वर मंदिर के पास स्नान करते समय एक युवक की मौत डूबने से हो गयी है. राज्य में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई. बारिश, बाढ़ और दीवार गिरने से संबंधित घटनाओं में मयूरभंज जिले में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है. केंदुझर में दो की मौत, सुंदरगढ़ और नुआपाड़ा जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बरगढ़, जाजपुर, बालेश्वर, और भद्रक जिलों में कई घटनाओं में चार लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जाता है कि मृतक विशाल गोछायत कल मंदिर के पास स्नान करने गया था, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा. परिवार के लोगों ने स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया और फिर एक खोजी अभियान शुरू किया गया. आज सुबह जैसे ही पानी का स्तर कम हुआ तो बचाव दल को उसका शव मंदिर से 500 मीटर दूर एक खाली खेत में मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
भद्रक में दो युवकों को बचाया गया
एनडीआरएफ की टीम ने भद्रक जिले के भंडारीपोखरी ब्लॉक के सोलापुर गाँव में दो युवकों को बाढ़ की चपेट से बचाया है. कल रात ये बाढ़ की चेपट में आ गये थे. रात को ही इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने बचाव कार्य किया. इनके नाम सुधांशु और शिधंसी राउत बताये गये हैं.