-
केन्द्रीय मंत्री प्रताप षडंगी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भुवनेश्वर. कोरोना महामारी के कारण लोगों की आजीविका पर काफी बुरा असर पड़ा है. ऐसे में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को फीस में रियायत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कदम उठायें. केन्द्रीय मंत्री प्रताप षडंगी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिख कर यह अनुरोध किया है.
उन्होंने इस पत्र में कहा कि कोरोना के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा है. ऐसे में फीस में रियायत देने पर आर्थिक रुप से कमजोर छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं के आश्रित छात्र-छात्राओं की फीस पूर्ण रुप से माफ की जाए. अन्य समस्त छात्र-छात्राओं की फीस 50 प्रतिशत माफ की जाए. इसी तरह हास्टल जिस अवधि में बंद रहा है, उस अवधि का फीस छात्रों से न वसूला जाए.