-
सुरक्षित स्थानों पर भेजे जा रहे हैं लोग
-
बाढ़ की चेपट में आने से तीन लोगों की मौत का दावा
भुवनेश्वर. ओडिशा के सभी 30 जिलों में पिछले 24 घंटों में बारिश हुई है. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप जेना ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में औसतन 55.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. छह जिलों में 100 मिमी बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि झारसुगुड़ा जिले में अधिकतम वर्षा 177 मिमी दर्ज की गई है. देवगढ़ में औसत बारिश 128.5 मिमी दर्ज की गई है, संबलपुर में 116.7 मिमी, बौध में 114 मिमी और अनुगूल में 107 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अन्य नौ जिलों में 50 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई. इन जिलों में केंदुझर, बरगढ़, बलांगीर, नुआपड़ा, सोनपुर, बालेश्वर, मयूरभंज, ढेंकानाल और कलाहांडी हैं. केंदुझर जिले के टेल्कोई ब्लॉक में अधिकतम 215 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा रहा है. सरकार से लेकर अधिकारी हालात पर नजर बनाये हुए हैं. राज्य के राजस्व मंत्री सुदाम मरांडी ने कहा कि बाढ़ के मद्देनजर जाजपुर, बालेश्वर, मयूरभंज, जगतसिंहपुर और केंद्रापड़ा में निचले इलाकों के लोगों को निकाला जा रहा है. राज्य के छह जिलों में पिछले 24 घंटों में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई है. इससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. राज्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला कलेक्टरों ने उचित कदम उठाया है. मरांडी ने कहा कि ज्यादातर गर्भवती महिलाओं और बुजुर्ग लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि बाढ़ के कारण मयूरभंज में दो तथा केंदुझर में एक व्यक्ति के मारे जाने का दावा किया गया है.