भुवनेश्वर. पोटांगी के विधायक पीतम पाढ़ी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. यह जानकारी खुद विधायक ने आज दी है. उन्होंने बताया कि कल एंटीजन टेस्ट के दौरान पाजिटिव रिपोर्ट पायी गयी है. उनको घर में ही संगरोध में रखा गया है. उनकी हालत स्थिर है. विधायक ने कहा है कि हालांकि मेरे में बीमारी के लक्षण हैं. मैं थोड़ा कमजोर महसूस कर रहा हूं. उन्होंने उन लोगों को सलाह दी जो हाल ही में उनके संपर्क में आए थे. इससे पहले, भद्रक के विधायक संजीव मल्लिक, ग्रामीण विकास, श्रम और कर्मचारी राज्य के बीमा मंत्री सुशांत सिंह, भुवनेश्वर (मध्य) के विधायक अनंत नारायण जेना, खंडापाड़ा के विधायक सौम्य रंजन पटनायक, पोलासरा विधायक श्रीकांत साहू, रेमुना विधायक सुधांशु परिडा और सालेपुर के विधायक प्रशांत बेहरा कोविद पाजिटिव पाये गये हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …