भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 60909 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इसमें से आरटीपीसीआर 7490, आंटिजेन 53295 तथा ट्रूनाट परीक्षणों की संख्या 124 है. अब तक राज्य में 1,36,320 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. आज गंजाम जिले में आज 179 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16528 हो गई है. गंजाम जिला इस सूची में आज भी सबसे ऊपर है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 646, बालेश्वर जिले में 2848, बरगढ जिले में 1362, भद्रक जिले में 2164 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 1430, बौध जिले में 528, कटक जिले में 5921, देवगढ़ जिले में 153, ढेंकानाल जिले में 1228, गजपति जिले में 2654 व जगतसिंहपुर जिले में 1384 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 2815, झारसुगुड़ा जिले में 831, कलाहांडी जिले में 1116, कंधमाल जिले में 1870, केन्द्रापड़ा जिले में 1212, केन्दुझर जिले में 1491 तथा खुर्दा जिले में 12368 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 2720, मालकानगिरि जिले में 1858, मयूरभंज जिले में 2277, नवरंगपुर जिले में 827, कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 2287, नुआपड़ा जिले में 317, पुरी जिले में 2677, रायगड़ा जिले में 3243, संबलपुर जिले में 2108, सोनपुर जिले में 527 तथा सुंदरगढ़ जिले में 3889 मामले सामने आये हैं.
कोरोना के सक्रिय मामले
अनुगूल में 222, बालेश्वर में 1,148, बरगढ़ में 614, भद्रक में 976, बलांगीर में 620, बौध में 296, कटक में 2,305, देवगढ़ में 35, ढेंकानाल में 380, गजपति में 378, गंजाम में 1,897, जगतसिंहपुर में 407, जाजपुर में 929, झारसुगुड़ा में 310, कलाहांडी में 407, कंधमाल में 506, केंद्रापड़ा में 436, केंदुझर में 298, खुर्दा में 5,533, कोरापुट में 1,048, मालकानगिरि में 635, मयुरभंज में 1,096, नवरंगपुर में 339, नयागढ़ में 930, नुआपड़ा में 21, पुरी में 1,122, रायगड़ा में 1,442, संबलपुर में 842, सोनपुर में 326, सुदंरगढ़ में 1,103.