गोपालपुर/ब्रह्मपुर. गोपालपुर बंदरगाह प्राधिकरण बाटा छत्रपुर में श्मशान घाट के चारों ओर चारदीवारी का निर्माण करेगा. श्मशान घाट की चाहरदीवारी के निर्माण को लेकर आज भूमि पूजन की गयी. इस दौरान कनमना पंचायत के सरपंच एस. चक्रपाणि रेड्डी, समितिसाभ्या, रस्मिता बेहरा, कनमना पंचायत के पूर्व सरपंच, कृष्ण राव, भागीरथी बेहरा, ग्राम अध्यक्ष कामराजू रेड्डी, गोपालपुर पोर्ट लिमिटेड के अधिकारी और अन्य लोग इस मौके पर उपस्थित थे. गोपालपुर पोर्ट समुदाय और लोगों के महत्व को समझता है. यह हमेशा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरीकों से लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करता है. गोपालपुर पोर्ट ने सामुदायिक कल्याण के लिए सीएसआऱ के तहत कार्यों को अपने हाथ में लिया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …