भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और नौ संक्रमितों की मौत हुई है. कटक जिले में 67 वर्षीय महिला, एक 50 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी है. गंजाम में 53 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. केंदुझर में 58 वर्षीय पुरुष, नयागढ़ जिले में 75 वर्षीय पुरुष, संबलपुर जिले में 65 व 50 वर्षीय महिला तथा 74 व 78 वर्षीय पुरुष की जान कोरोना से गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर दी है.
भुवनेश्वर में 277 कोरोना पाजिटिव
भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में 277 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 181 तथा 96 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं. यह जानकारी बीएमसी ने ट्वीट कर दी है. इस क्षेत्र में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5119 हो गयी है. इनमें से 3251 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 23 लोगों की मौत हो गयी है. अब तक 1839 सक्रिय मामले हैं.