भुवनेश्वर. कालिया धनराशि वापस किये जाने के निर्णय को स्थगित न करते हुए राज्य सरकार पूर्ण रुप से प्रत्याहार करे. प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने राज्य सरकार द्वारा इस राशि को वापस करने के निर्देश को फिलहाल स्थगित किये जाने की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि सत्तारुढ़ बीजद 2019 के चुनाव जीतने के लिए हड़बड़ी में कालिया योजना शुरू कर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पहचान कर धनराशि का वितरण किया था. 2019 चुनाव के नतीजे आने के अगले दिन इस योजना में दूसरी किश्त प्रदान करने की बात बीजद सरकार ने कही थी, लेकिन अब लाभार्थियों को अयोग्य बताते हुए 3 लाख 41 हजार किसानों से पांच–पांच हजार रुपये की राशि वसूलने की बात कर अभी फिर से इसे स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा कि महामारी के समय लोगों में आंतक फैला कर जोर जबरदस्ती पैसे वापस लेने की बात करना बड़ा अपराध है. उन्होंने कहा कि राज्य के कृषि मंत्री ने पहले कहा था कि इस योजना में कोई अयोग्य लाभार्थी नहीं है. अब फिर एक साल के अंदर अयोग्य लाभार्थी कहां से आ गये. उल्लेखनीय है कि चुनाव से पूर्व किसानों को उनके बैंक खातों में सीधे पैसे देने वाली योजना कालिया योजना में अयोग्य लाभार्थियों से पैसे वापस देने के लिए राज्य सरकार ने जो निर्देश जारी किया है, उस पर रविवार को रोक लगा दिया था.
Home / Odisha / कालिया धनराशि को वापस करने निर्णय को पूर्ण रुप से प्रत्याहार करे सरकार – प्रदीप्त नायक
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …