-
अगले दो दिनों तक राज्यभर में भारी वर्षा की संभावना कम
-
बंगाल के उत्तरी पश्चिमी पड़ोस में एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना
भुवनेश्वर. उत्तर ओडिशा और पड़ोस में बना कम दबाव का क्षेत्र अब पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और पड़ोस में स्थित हो गया है. इसके परिणामस्वरूप अगले दो दिनों तक राज्यभर में भारी वर्षा की संभावना कम है. सोमवार को आईएमडी के भुवनेश्वर केंद्र के निदेशक एचआर विश्वास ने यह जानकारी दी. हालांकि उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों में कोरापुट, मालकानगिरि, नवरंगपुर, रायगढ़, कलाहांडी और नुआपाड़ा जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
इसी तरह की स्थिति 11 अगस्त को सुंदरगढ़, देवगढ़ और मालकानगिरि जिलों में और 12 अगस्त को अनुगूल, ढेंकानाल, केंदुझर, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक और जाजपुर जिलों में भारी वर्षा सकती है. 13 अगस्त को बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं, क्योंकि बंगाल के उत्तरी पश्चिमी और पड़ोस में एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव में 13 अगस्त को संबलपुर, अनुगूल, झारसुगुड़ा, बरगढ़, देवगढ़, सुंदरगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, ढेंकानाल, मालकानगिरि, कोरापुट, और नवरंगपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. 14 अगस्त को नुआपड़ा, बलांगीर, सोनपुर, बरगढ़, कलाहांडी, झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ जिलों में भारी बारिश होगी.