भुवनेश्वर. देश के 8.5 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत छठी किश्त जारी करने व कृषि अवसंरचना के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये के कोष का शुभांरभ करने के कारण केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रति आभार व्यक्त किया.
प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि इस कदम से देश के कृषि उद्योग को बल मिलेगा तथा किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी. उन्होंने कहा कि आगामी पीढ़ी को तकनीक व आधुनिक खेती की प्रणाली से कृषि उद्योग को आगे लेने में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए उठाये जा रहे कदम व सुधार से ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को जोर मिलेगा तथा ग्रामीण इलाकों में व्यापक रोजगार सृजन होगा. कृषि क्षेत्र में भारत को अधिक आत्मनिर्भर करने में यह सहायक सिद्ध होगा.