-
स्वदेशी जागरण मंच का पुरी में निकला जुलूस

पुरी. स्थानीय गोयनका धर्मशाला के सामने से स्वदेशीजागरण मंच, पुरी की तरफ से संयोजक प्रशांत कुमार भुइयां के नेतृत्व में एक जनजागरण जुलूस निकाला गया. अखिल भारतीय स्तर पर स्वदेशी जागरण मंच अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर एक विशाल स्वदेशी आंदोलन का आह्वान करता है. पुरी जिला में स्वदेशी जागरण मंच के अगस्त क्रांति दिवस कार्यक्रम विजय कुमार पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. वर्तमान परिस्थिति में सामाजिक दूरता को मानते हुए सभी सदस्यों ने मास्क पहनकर इस कार्यमक्रम में शामिल हुए. इस दौरान चाइना कंपनी के खिलाफ आवाज बुलंद की गयी.

विदेशी कंपनी भारत छोड़ो लिखे बैनर के साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं ने चलते हुए लोगों को समझाया. प्रांत संगठन के प्रमुख सचिव नंदन दास ने कहा कि 78 साल पहले अंग्रेज भारत छोड़कर चले गए, लेकिन अभी हमारे देश में विदेशी सामान भरपूर हैं. इनको छोड़ने के बाद ही हम वास्तविक स्वतंत्रता का महसूस कर पाएंगे. हमारी अर्थनीति को विदेशी कंपनियां कमजोर कर रही हैं. केंद्र सरकार से संपूर्ण रूप से विदेशी कंपनियों को हटाने की मांग की गयी है. कार्यक्रम में प्रशांत कुमार, विश्वनाथ पंडा, चंद्र मिश्र, जगन्नाथ मिश्र, उपेंद्र बिश्नोई, लक्ष्मी प्रिया साहू, कविता प्रधान, अशोक दास, अजय दास, दर्शन रावल सहयोग की विचित्र आनंद साहू धन्यवाद ज्ञापन किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
