-
नियमों का पालन करने के लिए शपथ ग्रहण
राजेश दाहिमा, राजगांगपुर,
राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अपील के मद्देनजर बुधवार शाम छह बजे कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अपनी जान गंवाने वाले कोरोना वरियर्स सह इस जंग में दिन रात लोगों को बचाने में जुटे कोरोना वरियर्स के सम्मान में राज्य भर में मौन प्रार्थना व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं राजगांगपुर समेत जिले में पुलिस प्रशासन से लेकर अन्य संस्थाओं के द्वारा मौन प्रार्थना की गई। इस मौके पर कोविड १९ को हराने को लेकर कोरोना नियमों का पालन करने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शहर में राजगांगपुर पुलिस प्रशासन की ओर से स्थानीय सुभाष चौक पर एसडीपीओ विजय कुमार नंदा की अगुवाई में सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस जवानों ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक मिनट का मौन धारण करने के बाद कोविड १९ के सभी नियमों का पालन करने का शपथ ली।
इस मौके पर राजगांगपुर वरियर्स, सफाई कर्मचारी,स्वास्थ कर्मचारी, नगरपालिक के अधिकारी सह शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मौके पर एसडीपीओ विजय कुमार नंदा, थाना प्रभारी गोकुलानंद साहु, अतिरिक्त थाना प्रभारी हिमांगीन गडतिया, सरकारी अस्पताल के डॉक्टर जगदीश टोप्पो, डॉ तांती, नगरपालिक के डा ऐश्वर्य पाणीग्राही, कार्तिक महाराणा,ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष राकेश नंदा उर्फ बब्बू भाई, पूर्व पार्षद प्रेम प्रकाश सह अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
वहीं दूसरी ओर इस कड़ी में स्थानीय बीजू पटनायक चौक पर टाउन बीजद के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा के नेतृत्व में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में मौन प्रार्थना व कोरोना नियमों का पालन करने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर बीजद के राजेंद्र लेंका, पूर्ण चंद्र पाढी, शोएब आलम, रामप्रवेश चौधरी सह अन्य सदस्य गण मौजूद थे।