केंद्रापड़ा. जिले के इंदुपुर के ग्रामीणों ने एक विशाल खारे पानी के मगरमच्छ को जाल में फँसा कर पकड़ा है. जब वह बिरुपा नदी में बह रहा था. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले चार सालों में इस मगरमच्छ ने भैंस और सुअर सहित कई जानवरों को घायल किया है और कुछ को मार भी डाला है. मिली जानकारी के अनुसार, बिरूपा नदी के किनारे एक सुअर के लापता होने के बाद मामला सामने आया. सुअर के मालिक ने एक खोजबिन शुरू की और उसका शव नदी में तैरता हुआ मिला. सुअर के शव के पास मगरमच्छ को भी देखा गया. इसके बाद उसने शोरगुल किया तो स्थानीय लोग पहुंचे. इसके बाद उसको पकड़ने की योजना बनायी गयी. नदी के तट के पास एक छोटा सा हिस्सा बंद कर दिया गया और सुअर के तैरते हुए शव को चारा के रूप में वहां बांध दिया गया. सूत्रों ने बताया कि सुअर के शव का शिकार करने के लिए नदी के तट पर घुसने के बाद बेकाबू मगरमच्छ जाल में फंस गया. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए विशाल मगरमच्छ को बाद में केंद्रापड़ा और राजनगर के वन विभाग के अधिकारियों ने बचाया. इससे पहले 27 जुलाई को जिले में राजकनिका पुलिस थाना क्षेत्र में परिमुकुंदपुर गांव के एक 16 वर्षीय लड़का मगरमच्छ के हमले में कथित तौर पर मर गया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
