पुरी. पुरी में तैनात एक सहायक वन रेंजर के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति के आरोप में विजिलेंस की टीम ने बुधवार को एक साथ पांच स्थानों पर छापेमारी की. बताया जाता है कि पुरी में सहायक वन रेंजर प्रशांत स्वाइं के कार्यालय और किराए के घर, ढेंकानाल में उनके ससुर के घर, खुर्दा जिले के बलियांटा के सिसिलो में उनके पैतृक घर और भुवनेश्वर में महाभोई नगर में उनके घर पर छापे मारे गए हैं. हालांकि खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी और बरामदगी से संबंधित रिपोर्ट नहीं मिल पायी थी.
Check Also
ओडिशा में धान खरीद लक्ष्य बढ़ाकर 77 लाख मीट्रिक टन हुआ
मंत्री समूह की बैठक में खरीफ धान की खरीद पर हुई चर्चा अब तक लगभग …