-
अयोध्या में नहीं बना पाने का सुदर्शन पटनायक को है मलाल
प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
विश्व विख्यात बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने मंगलवार को पुरी समुद्र तट पर अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर राम मंदिर की कलाकृति बनायी. यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. उन्होंने कहा कि वह भूमि पूजन के दौरान अयोध्या में मंदिर की रेत की मूर्ति बनाने की इच्छुक थी, लेकिन कोरोना को लेकर इसे पुरी समुद्र तट पर बनाना पड़ा. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले साल अयोध्या का दौरा किया था और इस उद्देश्य के लिए एक अध्ययन किया था. इस बीच कोरोना का कहर जारी है. इसलिए मुझे महामारी के कारण अपनी योजनाओं को बदलना पड़ा. उन्होंने कहा कि समुद्र तट पर मंदिर की पांच फीट लंबी प्रतिकृति बनाई है, जिसके लिए उसने लगभग चार टन रेत का उपयोग किया गया है. इस मूर्तिकला को बनाने में लगभग पांच घंटे लगे. हम बहुत खुश हैं कि लंबे इंतजार के बाद मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है.