Home / Odisha / कटक में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

कटक में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

  •  डीसीपी प्रतीक सिंह ने दी कटकवासियों को शुभकामनाएं

  •  कहा- भाई-बहन के प्रेम का पर्व है रक्षाबंधन

कटक. भाईचारे का शहर एवं संस्कृति नगरी कटक में बड़े ही आनंद एवं उमंग के साथ भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन मनाया गया. इस त्योहार के अवसर पर कई महिला संगठनों ने पुलिसकर्मी को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. कहा जाता है कि प्राचीन समय से इस त्योहार को लेकर कई मान्यताएं जुड़ी हुई है. मां लक्ष्मी ने पताल लोक के राजा बली की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और वह दिन श्रावण माह का पूर्णिमा था. सिकंदर की पत्नी ने पोरस को राखी भेजी थी और उसने राखी का लाज रखते हुए युद्ध में सिकंदर पर वार नहीं किया. इस तरह के कई मान्यताएं रक्षाबंधन से जुड़ी हुई हैं. रक्षाबंधन का त्योहार उत्तर भारत का बहुत बड़ा त्योहार है. इस दिन बहने थाली में राखी, चंदन ,रोली, चावल, मिठाई, रखकर थाली को सजा कर अपने भाई की आरती उतारते हुए कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना करती है.

भाई बदले में अपने बहन की रक्षा की जिम्मेदारी लेता है और बदले में भाई उपहार भेट करता हैं. इस अवसर पर कटक के डीसीपी श्री प्रतीक सिंह ने मीडिया के माध्यम से कटक के सभी भाई बहनों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व भाई बहनों का सबसे बड़ा पर्व है. कटक में कई जगहों पर बड़े ही आनंद के साथ घरों में परिवार के लोग रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. कटक शहर के युवा समाजसेवी, उद्योगपति एवं कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल के निवास स्थान पर भुवनेश्वर से पधारे उनके परिवार के लोग ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. इसमें विजय खंडेलवाल के बड़े भाई प्रहलाद खंडेलवाल, छोटे भाई अक्षय खंडेलवाल, भतीजा उमेश खंडेलवाल, कपिल खंडेलवाल सहित परिवार के दर्जनों लोग उपस्थित थे. उसी तरह सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा के निवास स्थान पर भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. कटक शहर में कई समाजसेवी संस्थाओं ने भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया एवं लोगों को बधाई दी.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी  भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *