-
महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उसके दीर्घायु होने की कामना की
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन नारी शक्ति कटक शाखा अध्यक्ष संतोषी चौधरी के नेतृत्व में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सम्मेलन की अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने वाले पुलिस के वीर योद्धा रक्षा बंधन के त्योहार पर अपनी बहन से राखी बंधवाने अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. इस कमी को दूर करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन नारी शक्ति कटक शाखा की महिलाओं ने पुलिस कर्मी भाइयों को राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की है. उन्होंने कटक जोन-2 के एसीपी एसके सरीफउदीन को भी राखी बांधी, जो निरंतर कोरोना महामारी से देश में बंदी की वजह से बहुत लोगों की मदद की है. उनका एक लक्ष्य है की कोई भी भूखा पेट ना सोए. राखी बांधने वाली महिलाओं में अध्यक्ष संतोषी चौधरी के साथ सचिव इति पोद्दार, कोषाध्यक्ष अनीता अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थीं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
