भुवनेश्वर. पहली जून से तीन अगस्त 2020 के बीच राज्य के 13 जिलों स्वाभविक से कम बारिश हुई है. भुवनेश्वर स्थित मौसम विभाग के कार्यालय ने यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, पुरी जिले में 48 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इसी तरह भद्रक जिले में 29 प्रतिशत, बालेश्वर जिले में 41 प्रतिशत कम बारिश रिकार्ड की गयी है. केन्द्रापड़ा जिले में 48 प्रतिशत, जाजपुर जिले में 47 प्रतिशत कम बारिश रिकार्ड की गयी है. खुर्दा जिले में 46 प्रतिशत कम बारिश रिकार्ड की गयी है. कटक जिले में 40 प्रतिशत तथा सोनपुर जिले में 37 प्रतिशत कम बारिश रिकार्ड की गयी है. मयूरभंज जिले में 26 प्रतिशत, नयागढ़ जिले में 25 प्रतिशत, केन्दुझर जिले में 22 प्रतिशत तथा बलांगीर जिले में 21 प्रतिशत कम बारिश रिकार्ड की गयी है.
Check Also
आदर्श स्वयंसेवक थे शिवराम महापात्र : डा मोहन भागवत
भुवनेश्वर। शिवराम महापात्र शांत स्वभाव, काफी सरल और मृदु भाषी थे, लेकिन उनमें प्रचंड शक्ति …