Home / Odisha / ब्रह्मपुर सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण शुरू

ब्रह्मपुर सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण शुरू

  •  पांच दिनों में 2500 लोगों से एकत्रित किया जायेगा नमूना

शिवराम चौधरी. ब्रह्मपुर-क्षेत्रमें कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ब्रह्मपुर नगर निगम ने आज से शहर में पांच दिवसीय सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण शुरू किया है. यह जानकारी देते हुए बीएमसी कमिश्नर चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने कहा कि सीरोलॉजिकल स्टडी का प्राथमिक उद्देश्य निवासियों के बीच एंटीबॉडी के प्रसार के बारे में जानकारी हासिल करना है, जो भविष्य में आरएमआरसी द्वारा सुझाए गए कार्यों को निर्धारित करने में मदद करेगा. उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुर के सभी 40 वार्डों में 12 प्राथमिकता समूहों (समुदाय और उच्च जोखिम वाले समूहों) पर ध्यान केंद्रित करने के साथ शुक्रवार तक सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण किया जाएगा. उच्च जोखिम वाली श्रेणियों से 1000 और अटकलों के आधार पर चयनित 1500 व्यक्तियों समेत 2500 से अधिक नमूनों को अध्ययन के लिए एकत्र किया जाएगा. ब्रह्मपुर नगर निगम क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, भुवनेश्वर के सहयोग से सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण कर रहा है. बीएमसी और आरएमआरसी के कर्मचारियों वाली पांच टीमों ने आज से सर्वेक्षण शुरू कर दिया है.

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *