भुवनेश्वर. ईद-उल-जुहा के अवसर पर ओ़डिशा के राज्यपाल प्रो गणेशी लाल व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बधाई दी है. राज्यपाल प्रो गणेशी लाल ने राज्य के समस्त मुसलमान भाई-बहनों को इस अवसर पर बधाई देने के साथ-साथ इस त्योहार को हर्षोल्लास व शांति के साथ मनाने का आह्वान किया है. कोरोना के खिलाफ ओडिशा की लड़ाई में शामिल होकर धैर्य के साथ उसका मुकबला करने हेतु उन्होंने सभी से आह्वान किया है.
उधर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस अवसर पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह त्योहार समाज में खुशियां लाने के साथ-साथ समाज में शांति व भाईचारा बढ़ाने में सहायक हो.
