
संबलपुर : जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मंजूला शुक्ला के नेतृत्व में जागृति महिला मंडल ने अपने ‘समर्पण परियोजना’ के तहत एमसीएल बुर्ला के परिधिय गॉंव के 75 घरेलू काम कार्य करनेवाली महिलाओं को वारिश के मौसम से बचाव के लिए एक एक छाता प्रदान करके उनकी मदद की। एमसीएल जागृति विहार स्थित रजनीगंधा परिसर में 75 महिलाओं को छाता प्रदान किया गया । इस अवसर पर मंडल की उपाध्यक्षाऍं श्रीमती पद्मिनी वासुदेवन और श्रीमती पद्मजा सिंह, सचिव श्रीमती सुषमा कल्ला और मंडल की अन्य सदस्याओं भी उपस्थित थे। लाभार्थि महिलाओं ने इस वारिश के दिनों में इस प्रकार आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए जागृति महिला मंडल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
