संबलपुर – आंचलिक परिवहन कार्यालय से एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शत्रुघ्न बिभार बताया गया है। गौरतलब है कि मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद आरटीओ कार्यालय में वाहनों के कागजात बनवाने हेतु लोगों की भीड़ जमा हो रही है। कार्यालय में सक्रिय दलाल इसका फायदा उठा रहे हैं और कागजात बनवाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम की उगाही कर रहे हैं। जब पुलिस एवं प्रशासन को इस मामले की भनक लगी तो उन्होंने सख्त रवैया अख्तियार किया और आरटीओ परिसर में दलालों पर निगरानी रखना आरंभ किया। बुधवार को पुलिस की टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर कार्यालय परिसर से ही शत्रुघ्न को गिरफ्तार किया। टाउन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Check Also
डॉ विभूति भूषण समेत कई विभुतिया सम्मानित
हिन्दी की सेवा के लिए राज्यपाल ने किया सम्मानित भुवनेश्वर। प्रतिष्ठित लंदन स्कूल …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				