-
कुल मामलों की सख्या बढ़कर 31877 हो गई
भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 1499 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. राज्य सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की सख्या बढ़कर 31877 हो गई. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 1499 नये मामलों में से 914 संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि 585 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 29 जिलों से हैं. गंजाम जिले में 368 नये मामले सामने आये हैं. अनुगूल जिले से 25 , बालेश्वर जिले से 37, बरगढ़ जिले में 10 , भद्रक जिले से एक, बलांगीर जिले से 19 तथा कटक जिले से 28 नये मामले सामने आये हैं. इसी तरह देवगढ़ जिले से दो, ढेंकानाल जिले से 92, गजपति जिले से 97, जगतसिंहपुर जिले से 15, जाजपुर जिले से 19, कलाहांडी जिले से 44, कंधमाल जिले से 50, केन्द्रापड़ा जिले से 14 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. केन्दुझर जिले से 11, खुर्दा जिले से 214, कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरापुट जिले से 81, मालकानगिरि जिले से 26, मयूरभंज जिले से 13 , नवरंगपुर जिले से 33, नय़ागढ़ जिले से 67 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. नुआपड़ा जिले से 9, पुरी जिले से 25, रायगड़ा जिले से 40, संबलपुर जिले से 56, सोनपुर जिले से चार तथा सुंदरगढ़ जिले से 75 संक्रमित पाये गये हैं.
गत 24 घंटों में राज्य में 14335 नमूनों की परीक्षण
राज्य में गत 24 घंटों में 14335 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अब तक राज्य में 514573 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
राज्य़ के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या
आज भी गंजाम जिले से सर्वाधिक मामले सामने आये. गंजाम जिले में आज 368 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10364 हो गई है. गंजाम जिला इस सूची में आज भी सबसे ऊपर है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 330, बालेश्वर जिले में 971, बरगढ़ जिले में 412, भद्रक जिले में 606 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 425, बौद्ध जिले में 137, कटक जिले में 2071, देवगढ़ जिले में 92, ढेंकानाल जिले में 296, गजपति जिले में 1402 व जगतसिंहपुर जिले में 710 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 1244, झारसुगुड़ा जिले में 310, कलाहांडी जिले में 207, कंधमाल जिले में 527, केन्द्रापड़ा जिले में 477, केन्दुझर जिले में 757 तथा खुर्दा जिले में 4200 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 771, मालकानगिरि जिले में 536 , मयूरभंज जिले में 652 , नवरंगपुर जिले में 269 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 623 नुआपड़ा जिले में 128, पुरी जिले में 753, रायगड़ा जिले में 733, संबलपुर जिले में 398, सोनपुर जिले में 91 तथा सुंदरगढ़ जिले में 1373 मामले सामने आये हैं.