Home / Odisha / श्रीराम मंदिर शिलान्यास के लिए पुरी से गई मिट्टी

श्रीराम मंदिर शिलान्यास के लिए पुरी से गई मिट्टी

प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी

अयोध्या में पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके लिए देश के प्रमुख धर्मस्थलों से मिट्टी संग्रह कार्यक्रम जारी है. इसके तहत भगवान जगन्नाथजी के पवित्र धाम के पंचतीर्थ के जल, श्रीमंदिर नीलचक्र का ध्वज, कल्पवृक्ष, कोली बैकुंठ, भगवान की समाधि स्थल की मिट्टी के साथ-साथ भगवान जगन्नाथ जी की प्रसिद्ध महाप्रसाद एकत्र करके अयोध्या भेजा गया है. इसके साथ साक्षी गोपाल मंदिर, वीर गोविंदपुर की दक्षिण काली, सिरूली महावीर मंदिर से भी मिट्टी संग्रह करके भेजी गयी है.

इसी दौरान श्रीमंदिर के सामने सामूहिक व दीप प्रज्ज्वलन किया गया. विश्व हिंदू परिषद ओडिशा राज्य के सहसचिव सत्यनारायण दास, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित संघ के उपाध्यक्ष दौल गोविंदा पंडा, उमाशंकर आचार्य, सुश्री पद्मिनी दास, जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद मोहंती, जिला सचिव विकास, जिला सत्संग प्रमुख पंडित संतोष कुमार मिश्र, गौरव चरण पंडा, बजरंग संयोजक विद्यार्थी प्रमुख अभिषेक मेकअप के साथ बजरंगी भाई नगर अध्यक्ष नारायण दास, प्रमुख उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

आदर्श स्वयंसेवक थे शिवराम महापात्र : डा मोहन भागवत

आदर्श स्वयंसेवक थे शिवराम महापात्र : डा मोहन भागवत

भुवनेश्वर। शिवराम महापात्र शांत स्वभाव, काफी सरल और मृदु भाषी थे, लेकिन उनमें प्रचंड शक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *