-
प्रदेश युवा कांग्रेस सभापति के चयन का किया विरोध
-
कहा-सभापति बदलो अथवा सदस्यता की राशि लौटाओ
अमित मोदी, अनुगूल. प्रदेश युवा कांग्रेस सभापति के चुनाव को लेकर आज अनुगूल में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया. अनुगूल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज स्थानीय राजा चौक के पास नवनियुक्त प्रदेश युवा कांग्रेस सभापति स्मूर्ति रंजन लेंका का पुतला फूंकते हुए उनकी नियुक्ति को तुरंत रद्द करने की मांग की. अनुगूल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ के कहने के मुताबिक, पिछले कई महीनों से युवा कांग्रेस की तरफ से सदस्यता अभियान चलाया गया था. इस एवज में अनुगूल जिले अंतर्गत पांचों विधानसभा क्षेत्र से लगभग चार से पांच हज़ार सदस्य बनाये गये. युवा कांग्रेस सभापति की नियुक्ति चुनाव के आधार पर होती आ रही थी, पर अचानक से चुनाव प्रक्रिया को ताक पर रख स्मूर्ति की नाम की घोषणा कर दी गयी. अनुगूल के कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि स्मूर्ति की नियुक्ति से प्रदेश में युवा कांग्रेस बिखर जाएगी और संगठन कमजोर पड़ जायेगा. तुरंत इस नियुक्ति को बर्खास्त कर एक योग्य युवा को युवा कांग्रेस के सभापति के तौर पर आला कमान नियुक्ति करे, जिससे प्रदेश में युवाओं की आवाज को बुलंद करने के लिए सहायक हो. अनुगूल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने आला कमान को यह भी चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उनकी सदस्यता राशि को लौटा दिया जाए, अथवा आने वाले दिनों में अनुगूल में जो भी कांग्रेस नेता आएगा, उसका विरोध किया जाएगा. आज के इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गोपाल कृष्ण प्रधान, आलोक चांद साहू, सायर प्रधान, प्रद्युम्न कुमार प्रधान, विकास साहू, उपेंद्र कुमार देहुरी, दीपक कुमार साहू, संग्राम साहू, प्रद्युम्न कुमार साहू, विश्वजीत प्रधान, एसके नज़ीम आदि मौजूद थे.