भुवनेश्वर. गजपति जिले में कोरोना के मामलों में वृद्धि पर नियंत्रण लाने के लिए चार दिन के साप्ताहिक बंद और तीन दिनों के लिए लॉकडाउन जिले में घोषित कर दिया गया है. गुरुवार से रविवार तक साप्ताहिक बंदी और सोमवार से बुधवार तक लाकडाउन अगले आदेशों तक लागू रहेगा. यह जानकारी गजपति के जिलाधिकारी अनुपम साहा ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी है. उन्होंने बताया कि परलाखेमुंडी शहर, काशीनगर एनएसी, सभी ब्लॉक मुख्यालय शहर और परलाखेमुंडी (रानीपेंथो, केरांडी, झामी और कटालकिट्ठा) की चार निकटवर्ती ग्राम पंचायतें हर हफ्ते बंद रहेंगी. परलाखेमुंडी शहर और ब्लॉक मुख्यालय कस्बों से प्रवेश और निकास के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
