-
सभी थाने किये गये अलर्ट
भुवनेश्वर. नक्सलियों द्वारा शहीद सप्ताह मनाए जाने के मद्देनजर रायगड़ा जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हर साल माओवादी 28 से तीन अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है. यह जानकारी जिला के पुलिस अधीक्षक सरबना विवेक एम ने दी है. उन्होंने कहा कि जिले में तैनात सभी पांच सीआरपीएफ और दो बीएसएफ कंपनियों को अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने अपने शिविरों के पास के क्षेत्रों में गश्ती अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने जिले के नियामगिरि इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. एसपी ने कहा कि अंतर जिला सीमाओं पर चेकिंग तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि खुफिया सूचनाओं पर भी काम चल रहा है. देशभर के माओवादी साल में एक सप्ताह अपने सदस्यों की मौत के प्रति श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद सप्ताह मनाते हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
