भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना मरीजों की लगातार संख्या बढ़ रही है. इससे अनुगूल में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 259 है. इनमें से 179 स्वस्थ हो चुके हैं तथा दो की मृत्यु हो चुकी है. यहां 78 सक्रिय मामले हैं. इसी तरह बालेश्वर में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 856 में से 645 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि दो की मौत कोरोना की वजह से और दो की मृत्यु अन्य वजहों से हुई है. जिले में अब भी 207 सक्रिय मामले हैं. बरगढ़ जिले में कुल पाजिटिव संख्या 375 है. इनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है और 279 स्वस्थ हो चुके हैं. यहां 95 सक्रिय मामले हैं. भद्रक में 546 पाजिटिव मरीजों की संख्या हो चुकी है. इनमें से दो की मौत कोरोना से, जबकि तीन की मृत्यु अन्य वजहों से हुई है. 373 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब भी 168 मामले सक्रिय हैं. बलांगीर जिले में कुल पाजिटिव संख्या 353 है. इनमें से 275 स्वस्थ हो चुके हैं. अब भी जिले में 78 सक्रिय मामले हैं. बौध जिले में कुल पाजिटिव संख्या 132 है. इनमें से 65 स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब भी 67 सक्रिय मामले हैं. कटक जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 1,825 है. इनमें से 10 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से और तीन की मृत्यु अन्य वजहों से हुई. 1,147 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब भी 665 सक्रिय मामले हैं. देवगढ़ जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 81 है. इनमें से 66 स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब भी 15 मामले सक्रिय हैं. ढेंकानाल में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 199 है. इनमें से 119 स्वस्थ हो चुके हैं, अब भी जिले में 80 सक्रिय मामले हैं. गजपति जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 1,056 है. इनमें से नौ की मृत्यु कोरोना की वजह से हो चुकी है. 627 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब भी 420 मामले सक्रिय हैं. गंजाम जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 9,169 है. इनमें से 82 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है और छह की मौत अन्य वजहों से हुई है. जिले में 5836 स्वस्थ हो चुके हैं और 3,245 मामले सक्रिय हैं. जगतसिंहपुर में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 637 है. इनमें से दो की मौत कोरोना की वजह से हुई है, जबकि 461 स्वस्थ हो चुके हैं और 174 मामले सक्रिय हैं. जाजपुर में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 1,147 है. यहां एक की मौत कोरोना से, जबकि एक अन्य की मौत दूसरी वजहों से हुई है. 942 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में 203 मामले सक्रिय हैं. झारसुगुड़ा में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 289 है. एक की मौत कोरोना से हुई है. 216 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में 72 मामले सक्रिय हैं. कलाहांडी में कुल मरीजों की संख्या 132 है. इनमें से 82 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 50 मामले अब भी सक्रिय हैं. कंधमाल जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 438 है. इनमें से एक मृत्यु कोरोना से हो चुकी है, जबकि 228 लोग स्वस्थ चुके हैं. जिले में अब भी 209 मामले सक्रिय हैं. केंद्रापड़ा जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 427 हो चुकी है. इनमें से दो की मौत कोरोना से जबकि एक की मृत्यु अन्य वजहों से हो चुकी है. 342 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब भी 82 मामले सक्रिय है. केंदुझर जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 653 है. इनमें से एक की मृत्यु अन्य वजहों से हुई है, जबकि 410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब भी 242 मामले सक्रिय हैं. खुर्दा जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 3,260 हो चुकी है. इनमें से 18 की मौत कोरोना से, जबकि आठ की मृत्यु अन्य वजहों से हुई है. जिले में 1,471 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब भी 1,763 मामले सक्रिय हैं. कोरापुट जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 485 हो चुकी है. इनमें से 167 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 318 मामले सक्रिय हैं. मालकानगिरि जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 430 हो चुकी है. इनमें से एक की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है, जबकि 247 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि जिले में अब भी 182 मामले सक्रिय हैं. इसी तरह से मयूरभंज जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 581 है. इनमें से 420 स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब भी 159 मामले सक्रिय हैं. नबरंगपुर में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 206 हो चुकी है. इनमें से एक की मौत अन्य वजहों से हुई है, जबकि 150 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब भी 55 मामले सक्रिय हैं. नयागढ़ जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 496 हो चुकी है. इनमें से एक की मौत कोरोना से, जबकि एक अन्य की मृत्यु दूसरी वजहों से हुई है. जिले में 301 स्वस्थ हो चुके हैं और अब भी 193 मामले सक्रिय हैं. नुआपड़ा जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 110 हो चुकी है. जिले में 100 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और दस मामले सक्रिय हैं. पुरी जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 681 हो चुकी है. इनमें से दो की मौत कोरोना से और दो की मृत्यु अन्य वजहों से हुई है. जिले में 353 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब भी यहां 324 मामले सक्रिय हैं. रायगढ़ा जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 600 हो चुकी है. इनमें से चार की मौत कोरोना से हो चुकी है तथा 337 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब भी 259 मामले सक्रिय हैं. संबलपुर जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 281 हो चुकी है. इनमें से 149 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 132 मामले सक्रिय हैं. स्वर्णपुर जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 78 है. इनमें से 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 23 मामले सक्रिय हैं. सुंदरगढ़ जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 1,110 हो चुकी है. इनमें से छह की मौत कोरोना से, जबकि तीन की मृत्यु अन्य वजहों से हुई है. जिले में 751 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 350 मामले सक्रिय हैं.
Check Also
भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार
ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …