भुवनेश्वर. राज्य में दसवीं बोर्ड के नतीजे आगामी 29 जुलाई को घोषित होंगे. राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दो वेबसाइटों पर यह नतीजे घोषित होंगे. इसके अलावा एसएमएस के जरिये भी परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले दाश ने जुलाई माह के अंत तक परीक्षा परिणाम आने की बात कही थी. उधर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामाशीष हाजरा ने बताया कि सुबह नौ बजे वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये परिणाम घोषित किये जाएंगे. दोपहर 11 बजे से वेबसाइट मे छात्र-छात्राएं अपने परिणाम देख सकेंगें. उल्लेखनीय है कि गत फरवरी 19 से 2 मार्च तक राज्य में दसवीं बोर्ड की परीक्षा हुई थी. इसमें 5.6 लाख छात्र-छात्राएं बैठे थे. कुल 2 हजार 8 सौ केन्द्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया था. कोविद के कारण कापियों की जांच प्रक्रिया में देरी हुई.
अगस्त के तीसरे सप्ताह तक प्लस -2 के नतीजे घोषित होंगे
भुवनेश्वर. आगामी अगस्त माह के तीसरे सप्ताह तक राज्य के प्लस-2 के नतीजे घोषित किये जाएंगे. राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा विभाग के मंत्री समीर रंजन दाश ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्लस-2 विज्ञान व वाणिज्य के नतीजे तीसरे सप्ताह तक प्रकाशित होंगे, जबकि कला व वोकेशनल विभाग के नतीजे अगस्त माह के अंत तक घोषित होंगे.