भुवनेश्वर. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण सात और संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके साथ राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतकों में तीन गंजाम जिले के हैं, जबकि सुंदरगढ, खुर्दा, कटक व मालकानगिरि जिले के 1-1 हैं. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुंदरगढ़ जिले के 63 साल के एक कोरोना संक्रमित पुरुष की मौत हो गई है. वह डाइबिटिज से पीड़ित थे. इसी तरह भुवनेश्वर के एक 45 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. गंजाम जिले के 51 साल के एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई है. इसी तरह गंजाम जिले के ही 58 साल के एक पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. वह डाइबिटिज से पीड़ित था. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले के 55 साल के एक कोरोना संक्रमित पुरुष की मौत हो गई है. कटक जिले के 66 साल के एक पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. इसी तरह मालकानगिरि जिले के 51 साल के एक पुरुष कोरोना संक्रमित की भी मौत हो गई है. वह हाईपर टेंशन की बीमारी से ग्रस्त था.
गत 24 घंटों में राज्य में 9371 नमूनों की परीक्षण
राज्य में गत 24 घंटों में 9371 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अब तक राज्य में 467447 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
ओडिशा में कोरोना के आंकड़े
- अब तक कुल परीक्षण 467447
- नये पाजिटिव मामले 1503
- क्वारेंटाइन केंद्र से 1002
- स्थानीय संक्रमण 501
- अब तक पाजिटिव 26,892
- नये स्वस्थ हुए 864
- अब तक स्वस्थ हुए 16,793
- अब तक कोरोना से मृत्यु 147
- अन्य वजहों से मरे 34
- सक्रिय मामले 9918