Home / Odisha / पुरी के पेंटकाटा इलाके में कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट की मांग, जनता और स्वास्थ्यकर्मियों में झड़प से तनाव  

पुरी के पेंटकाटा इलाके में कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट की मांग, जनता और स्वास्थ्यकर्मियों में झड़प से तनाव  

प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी

यहां पेंटकाटा में कोरोना की पाजिटिव रिपोर्ट की मांग को लेकर आज स्वास्थकर्मियों के साथ-साथ पुलिस के संग भी जनता की झड़प हो गयी. इससे इलाके में तनाव है. इस इलाके में तीन अगस्त शटडाउन किया गया है. इसके साथ ही इसी इलाके में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की जांच भी कर रहे हैं. इसी क्रम में आज यहां आशा, एएनएम नर्स कर्मी आकर पाजिटिव लोगों से अस्पताल चलने के लिए कहा, लेकिन कुछ लोगों ने कोविद की जांच रिपोर्ट लाने की मांग की. लोगों का कहना था कि पहले आप जांच रिपोर्ट लेकर आइए और फिर लोगों को लेकर अस्पताल जाइए, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी भी अपनी जिद पर अड़े रहे. इसकारण वहां स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और स्वास्थ्यकर्मियों से हाथपाई शुरू हो गयी. यहां लोगों का व्यवस्था पर से विस्वास उठता हुआ देखा गया है. खबर है कि लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच हाथापाई की जानकारी पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. बाद में वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा. वरिष्ठ अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में लाया और पाजिटिव लोगों को अस्पताल में ले गये.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *