गोविंद राठी, बालेश्वर
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, बालेश्वर शाखा की तरफ से १५ दिनों से “सावन की मस्ती” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पिछले कुछ दिनों से समिति की सदस्या के बीच अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आखिरी दिन जू़म ऐप पर रंगारंग कार्यक्रम जैसे नृत्य, गेम्स, मारवाड़ी जोक्स आदि सहित समिति की सदस्यों ने मिलकर सिंधारा मनाया. यह कार्यक्रम सम्मेलन की उत्तरांचल प्रमुख अंजू सरावगी, शाखा अध्यक्षा निशा मोदी, सचिव प्रीति खंडेलवाल एवं कोषाध्यक्ष सोनल मोदी के तत्वाधान में आयोजित किया गया.